कालाढूंगी : प्रदेश में अवैध मदरसों और अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को कालाढूंगी नगर में तीन अवैध मदरसों को सील कर दिया गया, जिससे मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जिनका पंजीकरण नहीं था।
याद रहे कि 2 मार्च को खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन कार्यक्रम के दौरान विशेष समुदाय के बच्चों ने पथराव किया था। इसके बाद, पथराव करने वाले बच्चों को जुबेर आलम नामक व्यक्ति ने मदरसे में छिपा दिया था। इस घटना के बाद, हिंदूवादी संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
हाल ही में, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम रेखा कोहली और ईओ अभिनव कुमार के साथ बैठक की थी, जिसमें अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फैज ए उल उलूम एहले सुन्नत (जामा मस्जिद, वार्ड 7), मदरसा इस्लामिया अरविया तालीमुल कुरान सोसाइटी (मोती मस्जिद, वार्ड 4), रजा मदरसा अरबिया (नौदिया फार्म, वार्ड 2), और मदरसा जामिया हबीबिया दरगाह शरीफ का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण में यह पाया गया कि इन मदरसों का पंजीकरण और अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद नहीं थे, जिसके बाद तीन मदरसों को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया। वहीं, जामिया हबीबिया दरगाह शरीफ वार्ड नंबर 4 (मदीना मस्जिद) के प्रबंधक मो. मेहताब ने एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि यहां कोई मदरसा नहीं चलाया जा रहा है और मदीना मस्जिद के निकट स्थित मदरसा पहले से बंद है।
एसडीएम रेखा कोहली ने बताया कि इन मदरसों का विभाग या मदरसा बोर्ड में अब तक कोई पंजीकरण नहीं हुआ है। इस दौरान उपजिलाधिकारी रेखा कोहली, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जसविंदर सिंह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अभिनव कुमार, थानाध्यक्ष पंकज जोशी और खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि प्रधानाचार्या बंसती भी मौजूद रही।
#IllegalMadrasas #DhamiGovernment #ActionAgainstMadrasas #Kaladhungi #SealingMadrasas