Dehradun

उत्तराखंड: बाघों की जोड़ी से रिकॉर्ड तोड़ी कमाई, सर्दी में बढ़ी पर्यटकों की भीड़ !

Published

on

देहरादून: दून चिड़ियाघर में बाड़े में आई बाघों की जोड़ी ने चिड़ियाघर के लिए मालामाल कर दिया है। आमतौर पर मई और जून के महीनों में चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक होती थी, लेकिन इस बार बाघों के दीदार के लिए पर्यटकों की भीड़ सर्दियों में भी रिकॉर्ड तोड़ रही है।

पाँच जनवरी को चिड़ियाघर ने कमाई का नया कीर्तिमान स्थापित किया, जब एक ही दिन में 5 लाख 35 हजार रुपये की कमाई हुई। यह एक दिन में अब तक की सबसे अधिक आय है। चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि बाघों की जोड़ी को पहली बार 25 नवंबर 2024 को जनता के लिए प्रदर्शित किया गया था और उसके बाद से पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ढेला रेस्क्यू सेंटर से आए बाघ आकर्षण का केंद्र

दोनों बाघ, जो पहले ढेला रेस्क्यू सेंटर में थे, अब दून चिड़ियाघर के बाड़े में दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पर्यटक बाघों को करीब से देखकर खासे उत्साहित हैं। चिड़ियाघर में इन बाघों को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे प्रशासन भी उत्साहित है।

अब बाघों के बाड़े में बोरियत नहीं

चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार, पहले तो बाघ बाड़े में तनावग्रस्त थे, लेकिन अब वे वातावरण से पूरी तरह से सामंजस्य स्थापित कर चुके हैं। वे इंसान को देखकर भड़कते नहीं, बल्कि अपने करतब दिखा रहे हैं, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण बन गए हैं।

सफारी का इंतजार

चिड़ियाघर में बाघों के बाड़े के अलावा लकड़बग्घा, तेंदुआ, भालू और सफेद बाघ के बाड़े भी तैयार किए जा चुके हैं। एसडीओ सुनील बलूनी के मुताबिक, सभी बाड़ों में जानवरों को लाने का प्रयास जारी है। इसके बाद चिड़ियाघर में सफारी का संचालन शुरू किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को और भी रोमांचक अनुभव मिलेगा।

वहीं, चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार 5 जनवरी को कुल 7169 पर्यटक पहुंचे, जिससे आय का नया रिकॉर्ड बना। पहले दिन में 5 लाख 22 हजार रुपये की आय दर्ज हुई थी, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#Dehradunzoo, #Bengaltigers, #Recordearnings, #Visitorattraction, #Safariplans

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version