Pauri
उत्तराखंड: यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव में UP CM योगी आदित्यनाथ ने की पूजा अर्चना, स्थानीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत !
पौड़ी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यमकेश्वर के तल्ला बनास गांव स्थित माँ गढ़वासिनी मंदिर पहुंचे। मंदिर में उनकी पूजा अर्चना के दौरान स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस अवसर पर हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र रावत और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।
इस धार्मिक आयोजन में जागर गायक प्रीतम बर्तवान और लोक गायक माधुरी बड़थ्वाल भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस मौके पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और भी रंगीन बनाया।
योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद स्थानीय जनता से संवाद किया और इस धार्मिक स्थल की महत्ता पर प्रकाश डाला।
#YogiAdityanath, #MaaGarhwasiniTemple, #TrivendraRawat, #DhansinghRawat, #PritamBartwan