uttarakhand weather
उत्तराखंड में 16 जनवरी बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल
uttarakhand weather news : उत्तराखंड में मौसम की बेरूखी बनी हुई है। बारिश ना होने के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक सूखी ठंड का कहर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है और बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
Table of Contents
उत्तराखंड में 16 जनवरी बदलेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में 16 जनवरी यानी कल से मौसम (uttarakhand weather ) बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से बारिश और बर्फबारी का अनुमान जारी किया है। इसके मुताबिक 16 जनवरी से प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मौसम करवट लेगा और बारिश के साथ ही बर्फबारी हो सकती है।
प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 16 जनवरी को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही 3400 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिले में कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

21 जनवरी तक ऐसा रहेगा uttarakhand weather
16 जनवरी के बाद आने वाले दो दिनों से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। जबकि 19 से 21 जनवरी तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।