Dehradun
उत्तराखंड: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, दो दिन बारिश और बर्फबारी का अनुमान !
देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी पर्वतीय और मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 2,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, जोशीमठ, औली, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बर्फबारी की संभावना है।
नए साल के पहले मौसम में आए इस बदलाव से पर्यटकों के आगमन में वृद्धि होने की संभावना है। वहीं, बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट की आशंका जताई गई है, जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार हैं।