uttarakhand weather
उत्तराखंड में मौसम का कहर, शीतलहर से बढ़ेगी परेशानी, इन जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी
Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों पर जहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से सर्दी कहर ढा रही है। तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से लोग परेशान है। बारिश ना होने से मैदानी इलाकों में सूछी ठंड का प्रकोप जारी है।
Table of Contents
उत्तराखंड में शीतलहर से बढ़ेगी परेशानी (Uttarakhand Weather Update)
उत्तराखंड में आने वाले दिनों में शीतलहर के कहर से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगले कुछ दिनों में मौसम की बात करें (Uttarakhand Weather Update) तो मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में घना कोहरा छाने का अनुमान है।
जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में घना कोहरा छा सकता है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन दो जिलों में कोल्ड डे रहने के आसार
मौसम विभाग ने प्रदेश के दो जिलों में कोल्ड रहने का पूर्वानुमान (Uttarakhand Weather Update) जारी किया है। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहने के आसार हैं। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में कल मौसम करवट ले सकता है औक 20 व 21 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। हालांकि इसके बाद 22 से लेकर 24 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा।