Tehri Garhwal

उत्तराखंड: वर्ल्ड एक्रो चैंपियनशिप का आगाज, टिहरी में भरें उड़ान का रोमांच !

Published

on

नई टिहरी: टिहरी झील के किनारे स्थित कोटीकॉलोनी में आज, बृहस्पतिवार से शुरू हो रही वर्ल्ड एक्रो चैंपियनशिप का उत्साह चरम पर है। यह पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता इस बार खास होने जा रही है, क्योंकि इसमें देश-विदेश से लगभग 10 देशों के पायलटों और 75 भारतीय पायलटों के भाग लेने की संभावना है। इस आयोजन के लिए पर्यटन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे कोटीकॉलोनी में किया जाएगा, जहां प्रतिभागी पायलटों की रोमांचक उड़ानों को देखने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन कोटीकॉलोनी और प्रतापनगर के आसमान में रंग-बिरंगे पैराग्लाइडर्स की अद्भुत उड़ान के रूप में दर्शकों को आकर्षित करेगा।

इस बार, स्थानीय निवासियों के लिए एक विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें वे भारतीय पायलटों के साथ आसमान में उड़ान भरने का अनुभव ले सकेंगे। इच्छुक स्थानीय लोग भी इस रोमांचक अनुभव का हिस्सा बन सकते हैं।

जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पायलट टर्की, फ्रांस, रूस, ईरान, स्पेन, स्विट्जरलैंड, और विभिन्न भारतीय राज्यों जैसे हिमाचल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पहुंच रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

#ParaglidingChampionship, #TehriLake, #InternationalPilots, #AerialAdventure, #ThrillingFlights

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version