Uttarkashi

उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में गौशाला में लगी आग, 6 मवेशियों की झुलसकर मौत

Published

on

UTTARKAHSI: भटवाड़ी ब्लॉक में गौशाला में आग लगने से मवेशियों की मौत

उत्तरकाशी (UTTARKASHI): उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से गौशाला में आग लगने की दुखद खबर समानी आई है. जिसमें झुलसकर छः मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई है. साथ ही गौशाला में रखा पूरा सामान भी जल कर ख़ाक हो गया है.

उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लाक में गौशाला में लगी आग

उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लाक के सिल्ला गाँव में तकरीबन सुबह 8:40 बजे शैलेन्द्र पुत्र मंगल सिंह की गौशाला में अचानक आग लग गई. आग लगने की इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया. आगजनी की इस घटना में 6 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही गौशाला के अन्दर रखा सारा सामान भी जल कर ख़ाक हो गया.

राजस्व विभाग और पशुपालन की टीम पहुंची मौके पर

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी आपदा प्रबंधन कार्यालय को दी. जिसके बाद राजस्व विभाग और पशुपालन के टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दने की मांग उठाई. विभाग ने घटनास्थल का निरिक्षण किया, जिसके बाद कुल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

राजस्व उपनिरीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि-

 सिल्ला गांव में आग की सूचना, ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन कार्यालय में दी. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग के कारण का अभी पता नहीं चल पाया. आग से हुए कुल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है जिसके बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version