Uttarkashi
उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक में गौशाला में लगी आग, 6 मवेशियों की झुलसकर मौत

UTTARKAHSI: भटवाड़ी ब्लॉक में गौशाला में आग लगने से मवेशियों की मौत
उत्तरकाशी (UTTARKASHI): उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से गौशाला में आग लगने की दुखद खबर समानी आई है. जिसमें झुलसकर छः मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई है. साथ ही गौशाला में रखा पूरा सामान भी जल कर ख़ाक हो गया है.
मुख्य बिंदु
उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लाक में गौशाला में लगी आग
उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लाक के सिल्ला गाँव में तकरीबन सुबह 8:40 बजे शैलेन्द्र पुत्र मंगल सिंह की गौशाला में अचानक आग लग गई. आग लगने की इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया. आगजनी की इस घटना में 6 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही गौशाला के अन्दर रखा सारा सामान भी जल कर ख़ाक हो गया.
राजस्व विभाग और पशुपालन की टीम पहुंची मौके पर
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी आपदा प्रबंधन कार्यालय को दी. जिसके बाद राजस्व विभाग और पशुपालन के टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दने की मांग उठाई. विभाग ने घटनास्थल का निरिक्षण किया, जिसके बाद कुल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
राजस्व उपनिरीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि-
सिल्ला गांव में आग की सूचना, ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन कार्यालय में दी. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग के कारण का अभी पता नहीं चल पाया. आग से हुए कुल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है जिसके बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.
big news
Uttarkashi : बर्फबारी में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई थी अंगीठी, दम घुटने से युवक की मौत

Uttarkashi News : उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच ठंड से बचने के लिए एक युवक ने अपने कमरे में अंगीठी जलाई थी। दम घुटने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Table of Contents
बर्फबारी में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई थी अंगीठी
उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अंगीठी का सहारा ले रहे हैं। लेकिन Uttarkashi जिले में अंगीठी के कारण युवक की मौत हो गई। हर्षिल थाने के तहत झाला में युवक ने ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई और अंगीठी को ही जलाकर सो गया। युवक की अंगीठी के धुएं की गैस से दम घुटने से मौत हो गई।
Uttarkashi के ही होटल में काम करता था मृतक युवक
मिली जानकारी के मुताबिक युवक झाला स्थित एक होटल में काम करता था। मंगलवार देर रात ठंड से बचने के लिए उसने अंगीठी जलाई और सो गया। गैस लगने से युवक की कमरे में ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हीना का रहने वाला था मृतक
बताया जा रहा है कि महेश (25) निवासी हीना, झाला के एक होटल में काम करता था। मंगलवार रात वो सोया था लेकिन अगली सुबह वो होटल में रूके यात्रियों को नहीं दिखा। जिसके बाद उन्होंने मालिक को इसकी जानकारी दी। जिस पर मालिक उसके कमरे पर पहुंचा। आवाज लगाने पर भी वो नहीं उठा जिलके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।
कमरे के अंदर पूरा धुंआ भरा हुआ था और युवक वहीं पर पड़ा हुआ था। लोगों ने चेक किया तो युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद मालिक ने इसकी जानवकारी हर्षिल थाने में दी।
big news
भालू से जान बचाकर भाग रहे बुजुर्ग की पहाड़ी से नीचे गिरने से मौत, इलाके में पसरा मातम

Uttarkashi News : भालू का आतंक, जान बचाने के लिए भाग रहे बुजुर्ग की पहाड़ी से गिरकर मौत
Uttarkashi News : उत्तरकाशी में भालू का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लौंथरू-बयाणा गांव के पैदल मार्ग पर भालू से जान बचाकर भाग रहे बुजुर्ग की पहाड़ी से गिरने के कारण मौत हो गई। इस घटना से इलाके में मातम पसर गया है।
Table of Contents
भालू से जान बचाकर भाग रहे बुजुर्ग की पहाड़ी से नीचे गिरने से मौत
उत्तरकाशी के लौंथरू-बयाणा गांव के पैदल मार्ग पर एक बुजुर्ग ने भालू को देखा। जिस से बचने के लिए वो भागने लगे और पहाड़ी से गिरने के कारण उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम सौरा निवासी विद्या प्रसाद रतूड़ी (72) लौंथरू-बयाणा पैदल मार्ग से जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें कोटधार नामे तोक के पास भालू अपने बेहद पास दिखा और वो जान बचाने के लिए भागने लगे। भागने के दौरान पहाड़ी से डिंडसारी-बयाणा मोटर मार्ग पर गिर गए।
ग्रामीणों ने भी की भालू देखने की पुष्टि
बुजुर्ग को पहाड़ी से गिरते हुए वहां से गुजर रहे डिंडसारी निवासी दो लोगों ने देखा। उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। आनन-फानन में घायल बुजुर्ग को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ल् जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डिंडसारी के दोनों ग्रामीणों ने भी भालू देखने की पुष्टि की है।
भालू मौजूद था या नहीं हो रही इसकी जांच – वन विभाग
इस मामले में मुखेम रेंज अधिकारी गोविंद पंवार का कहना है कि प्रथम दृष्टया पहाड़ी से गिरने के कारण बुजुर्ग की मौत होना प्रतीत हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इन तथ्यों की भी जांच की जा रही है कि वहां पर भालू मौजूद था या नहीं।
Uttarkashi
उत्तरकाशी के मोरी में दो घरों में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

Uttarkashi News : उत्तरकाशी के तहसील मोरी के ग्राम खन्ना पट्टी फतेह पर्वत में दो घरों में भीषण आग लग गई। जिस से घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
Table of Contents
उत्तरकाशी के मोरी में दो घरों में लगी भीषण आग
उत्तरकाशी जिले में दो घरों में आग लगने से भारी नुकसान हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक मोरी विकासखंड के खन्ना में पट्टी फतेह पर्वत में दो घरों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिस से सारा सामन जलकर राख हो गया।

किसी प्रकार की जनहानि और पशुहानि की सूचना नहीं
मिली जानकारी के मुताबिक मोरी विकासखंड के खन्ना में नंदू लाल और वीरेंद्र सिंह के आवासीय प्रयोजन के मकान पर आग लगने से क्षतिग्रस्त हुए हैं। कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
किसी प्रकार की जनहानि और पशुहानि की सूचना नहीं। तहसीलदार मोरी राजस्व टीम के साथ घटना स्थल को रवाना हो गए हैं। घटना देर रात की बताई जा रही है।
big news6 hours agoउत्तराखंड शासन ने किया बड़ा फेरबदल, एक साथ 18 पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट
big news6 hours agoउत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 फरवरी तक होगी बारिश और बर्फबारी
Pauri4 hours agoगढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने किया घोस्ट विलेज पातली का दौरा, निर्जन गांवों आबाद बनाने का लिया संकल्प
Haridwar3 hours agoयूजीसी कानून पर रोक के बाद संतों का गंगा पूजन, 1 फरवरी को सवर्ण समाज से दुकानें बंद रखने की अपील
big news5 hours agoउत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, स्कूल बस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
Cricket6 hours agoIND vs NZ 5th T20I : वर्ल्ड कप से पहले आज तिरुवनंतपुरम में होगा सीरीज का आखिरी मुकाबला…
Cricket6 hours agoIND vs NZ 5th T20I Dream11 Prediction : फैंटेसी खिलाड़ियों के लिए परफेक्ट गाइड
Cricket3 hours agoSA vs WI 3rd T20I Dream11 Team Prediction: आज के मैच की बेस्ट फैंटेसी टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI










































