Uttarkashi

उत्तरकाशी में भालुओं का आतंक, घर में एक साथ घुसे तीन भालू, CCTV में कैद हुई वीडियो, देखें

Published

on

Uttarkashi News : उत्तरकाशी में भालुओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन भालुओं के हमले और भालू के आबादी क्षेत्र में देखे जाने की खबरें उत्तरकाशी सामने (Uttarkashi News) आ रही हैं। जिस से लोगों में डर का माहौल है।

Uttarkashi में घर में एक साथ घुसे तीन भालू

उत्तरकाशी में भालुओं की दहशत का आंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो खुले आम गांवों में घूम रहे हैं। आलम ये है कि अब ये घरों तक पहुंच रहे हैं। ताजा मामला भटवाड़ी ब्लॉक का है। जहां टकनौर क्षेत्र के मल्ला गांव में एक साथ तीन भालू एक घर में घुस गए। भालू और उसके दो बच्चों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई।

काफी देर तक घर के आंगन में टहलते रहे भालू

सीसीटीवी में कैद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भालू और उसके दो बच्चे घर में घुस आए। इधर-उधर टहलने के बाद वो पालतू जानवरों के बर्तन में खाना ढूंढने लगे। इस वीडियो में भालू के बच्चे आंगन में लड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। काफी देर तक वो आंगन में ही चहलकदमी करते रहे।

लोगों में दहशत का माहौल

भालुओं के हमले और लगातार रिहायशी इलाकों में आने की खबरों से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू की दहशत को रोकने के लिए वन विभाग की ओर से किसी प्रकार के कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले भी इस क्षेत्र में भालू के हमले में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है।

आए दिन भालू हमला कर रहे हैं लोकिन वन विभाग सोया हुआ है। बता दें कि उत्तरकाशी से भालू के हमले की आए दिन खबरें (Uttarkashi News) आ रही हैं। जिस कारण पूरे जिले में लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version