Uttarakhand
उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा को रामनगर से डायवर्ट करने के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शनकारी, काले झंडे दिखाए सरकार पर भेदभाव का लगाया आरोप।
उत्तरकाशी – चारधाम यात्रा को रामनगर से डायवर्ट करने के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को काले झंडे दिखाए। उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। साथ ही यमुनोत्री हाईवे पर जाम लगा दिया।
सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताते हुए कहा कि अगर चारधाम यात्रा के संचालन में छेड़छाड़ की गई तो इसका सख्त विरोध किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बडकोट न पहुंचने पर नारजागी जताई।