Crime

उत्तरकाशी: स्नान घाटों पर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Published

on

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री धाम पर एक श्रद्धालु के साथ हुई चोरी की घटना का उत्तरकाशी पुलिस ने तेजी से खुलासा कर लिया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से आए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्यों को हर्षिल बैरियर से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1,10,500 नकद सहित चोरी किया गया अन्य सामान बरामद किया गया है।

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के श्रद्धालु वासुदेव ने थाना हर्षिल में शिकायत दर्ज कराई थी कि गंगोत्री धाम पर स्नान करते समय उनकी पैंट चोरी हो गई, जिसमें नकदी, मोबाइल, घड़ी और आधार कार्ड रखे थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए BNS की धारा 303(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सूचना और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर गोंडा के छह आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सभी आपस में रिश्तेदार हैं और चारधाम यात्रा के बहाने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चोरी के बाद वे पैसा रख लेते हैं और बाकी सामान फेंक देते हैं।

गिरोह गंगोत्री में वारदात के बाद अगली चोरी के लिए निकलने की फिराक में था, लेकिन हर्षिल बैरियर पर उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

#GangotriTheft #CharDhamPilgrimSafety #InterstateTheftGang #CashRecovery #UttarkashiPoliceAction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version