Dehradun

राज्यपाल Gurmeet Singh से मिले पंतनगर विवि के कुलपति, महिला सशक्तिकरण पर आधारित ‘शहद क्रांति’ पुस्तक की भेंट

Published

on

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को राजभवन में गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने मुलाकात की। इस अवसर पर कुलपति ने राज्यपाल को कॉफी टेबल बुक ‘‘महिला सशक्तीकरण के माध्यम से उत्तराखण्ड में शहद क्रांति’’ भेंट की, जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में किए गए शोध, प्रशिक्षण और ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता के बारे में जानकारी दी गई है।
Gurmeet Singh
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड का प्राकृतिक वातावरण और जैव विविधता मधुमक्खी पालन के लिए बहुत ही उपयुक्त है। ऐसे में, राज्य की महिलाओं को इस कार्य से जोड़ना न सिर्फ उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मदद करेगा, बल्कि उन्हें और अधिक सशक्त बनाएगा। राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में करीब 12 हजार मीट्रिक टन शहद का उत्पादन होता है, जबकि हमारे राज्य में इसकी क्षमता 40 से 60 हजार मीट्रिक टन तक बढ़ाई जा सकती है। इससे यह साफ है कि मधुमक्खी पालन में अभी और आगे बढ़ने की बड़ी संभावना है।

राज्यपाल ने कहा कि यहाँ के शहद में विशेष औषधीय गुण हैं जो शोध में साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मौन पालन के क्षेत्र में एक क्रांति लाए जाने की आवश्यकता है, जिससे राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम प्राप्त होगा और सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में ठोस प्रगति सुनिश्चित हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version