Nainital

उत्तराखंड दौरे के बीच उपराष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ी, नैनीताल राजभवन में चला उपचार

Published

on

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल दौरे पर आए देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई। कार्यक्रम से लौटते वक्त सभागार से बाहर निकलते हुए उन्हें सीने में हल्का दर्द महसूस हुआ…जिसके बाद उन्हें तुरंत नैनीताल स्थित राजभवन ले जाया गया। वहां मौजूद दिल्ली से आए डॉक्टरों और नैनीताल जिला अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

उपराष्ट्रपति धनखड़ आज बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भाग लिया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ का पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जैसे ही वह बाहर निकले तबीयत थोड़ी बिगड़ गई। मौके पर मौजूद पूर्व सांसद महेंद्र पाल और राष्ट्रपति सुरक्षा दल के अधिकारी तुरंत हरकत में आए और उन्हें गाड़ी से लेकर राजभवन रवाना हुए।

पूर्व सांसद महेंद्र पाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उपराष्ट्रपति जी भावुक हो गए थे जिसकी वजह से उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ गयी थी…लेकिन कुछ ही समय में वे बेहतर महसूस करने लगे।

धनखड़ अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं और आज दोपहर हल्द्वानी आर्मी हेलीपैड पर पहुंचे थे…जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया।

 

 

 

#JagdeepDhankharhealthscare #VicePresidentNainitalvisit #VPmedicalemergency

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version