Dehradun

विकासनगर: हरबर्टपुर नगर पंचायत चुनाव परिणाम: भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत !

Published

on

विकासनगर:  हरबर्टपुर नगर पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं।

  • वार्ड नंबर 1 से भाजपा प्रत्याशी नेहा सहगल ने जीत दर्ज की।
  • वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय प्रत्याशी लवलेश शर्मा ने 100 मतों के अंतर से जीत हासिल की। लवलेश शर्मा को पिछले बोर्ड में सभासद रहने के बावजूद कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था।
  • वार्ड नंबर 5 से भाजपा प्रत्याशी अंकित जोशी ने 1200 मतों से जीत प्राप्त की।
  • वार्ड नंबर 6 से भाजपा के सुमित चौधरी और वार्ड नंबर 7 से श्रुति खेवड़िया ने भाजपा की ओर से जीतकर पार्षद का पद हासिल किया।

 

 

#Herbertpur, #MunicipalElection, #BJPVictory, #IndependentCandidate, #WardResults

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version