Chamoli

ग्रामीणों का सपना हुआ पूरा: जहां हर चुनाव में वादा मिलता था, वहां इस बार रास्ता मिला-थैंक यू धामी जी….

Published

on

चमोली: जोशीमठ विधानसभा क्षेत्र के ज्योर्तिमठ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गणाई और दाडमी गांव के ग्रामीणों के लिए 22 अप्रैल 2025 का दिन एक ऐतिहासिक दिन बन गया। वर्षों से खड़ी चढ़ाई, पथरीले रास्तों और पैदल सफर की पीड़ा झेलते ग्रामीणों को अब पक्की सड़क का तोहफा मिल गया है — और यह संभव हो सका है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के त्वरित निर्णय और संवेदनशील नेतृत्व से।

इन गांवों के लोग लगभग 7 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर मुख्य सड़क तक पहुंचते थे। बीमार व्यक्ति को दंडी-कंडी में लादकर लाना पड़ता था। कई बार इलाज मिलने से पहले ही अनहोनी हो जाती थी। सालों से मांग हो रही थी, आंदोलन भी हुए, लेकिन समाधान नहीं मिला।

गणाई और दाडमी गांव की ये गंभीर समस्या जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में आई, तो उन्होंने बिना देरी किए सड़क स्वीकृति के आदेश जारी किए। मात्र कुछ ही समय में सड़क योजना को स्वीकृति, बजट, और निर्माण कार्य के स्तर तक पहुंचा दिया गया।

अब इस सड़क मार्ग का उद्घाटन हो चुका है, और गणाई-दाडमी तक जाने वाला रास्ता बनने लगा है। इस खबर से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। कई ग्रामीणों की आंखें नम थीं, लेकिन ये आंसू अब संतोष और आभार के थे।

धामी जी ने हमारे दर्द को समझा: ग्रामीण

स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा: पुष्कर सिंह धामी जी हमारे पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने हमारे गांव की आवाज़ को सुना और फौरन काम किया। अब हमारी मां-बहनों को अस्पताल पहुंचने में तकलीफ नहीं होगी, बच्चों को पढ़ाई के लिए पैदल नहीं जाना पड़ेगा।

#PushkarSinghDhamiDevelopment #RemoteVillageRoadConnectivity #GanaiDadmiRoadProjectUttarakhand #HillVillageInfrastructureBoost #CMDhamiFulfillsPublicDemand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version