देहरादून : उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के दौरान वीआईपी दर्शन पर शुल्क की व्यवस्था अब समाप्त की जाएगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने 2023 में वीआईपी दर्शन के लिए 300 रुपये शुल्क की व्यवस्था लागू की थी, जिससे बीकेटीसी को लाखों रुपये की आय प्राप्त हुई थी। हालांकि, अब प्रदेश सरकार ने इस व्यवस्था को समाप्त करने का निर्णय लिया है।
बीकेटीसी के सूत्रों के अनुसार, 2023 में तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी, महाकालेश्वर, और सोमनाथ मंदिरों में पूजा और दर्शन व्यवस्थाओं का अध्ययन करने के बाद बीकेटीसी ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी अतिथियों से 300 रुपये शुल्क लेने का निर्णय लिया था। इससे बीकेटीसी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई थी। लेकिन, पिछले वर्ष वीआईपी दर्शन शुल्क पर सवाल उठे थे और पेटीएम से चंदा एकत्र करने को लेकर भी कुछ विवाद हुआ था। इसके अलावा, यह भी दिक्कत आई थी कि हजारों की संख्या में वीआईपी दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से प्राप्त शुल्क का लेखा-जोखा रखना कठिन था। इस सबको ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश सरकार ने इस व्यवस्था को समाप्त करने का निर्णय लिया है।