Dehradun
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के लिए कल होगा मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग ने की अपनी तैयारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के लिए कल होगा मतदान , राज्य निर्वाचन आयोग ने की अपनी तैयारी
देहरादून: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के लिए कल मतदान होना है,जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां कर दी हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि 30801 लोगों ने नामांकन किया था, जिनमें से 994 नामांकन रद्द किए गए, कुल 29807 नामांकन सही पाए गए, 319 नामांकन वापस लिए गए। जबकि 28 हजार 776 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। बताया कि कल 8ः00 से शुरू होने वाले मतदान के लिए712 चुनाव प्रत्याशी मैदान में है। 348 स्थान पर चुनाव होना है। जिसके लिए 254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केदो के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना कर दी गई हैं।