Dehradun
उत्तराखंड में मौसम ने बदला रुख , चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी…..
देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। शनिवार को चकराता और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लोखंडी, मोयला टॉप और देववन आदि स्थानों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। बर्फबारी के चलते ठंड में इजाफा हो गया है, और सैलानी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।
लंबे समय से बारिश और बर्फबारी के अभाव में किसान मायूस थे, लेकिन शनिवार को आसमान में काले बादल घेरने के बाद बारिश की रिमझिम फुहारों ने राहत दी। इसके बाद चकराता के लोखंडी समेत अन्य ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की शुरुआत हो गई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई।
लोखंडी में स्थानीय होटल संचालक रोहन राणा ने बताया कि काफी समय बाद बर्फबारी हुई है। उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में भी बारिश और बर्फबारी का अनुभव नहीं हुआ था, लेकिन अब मौसम में बदलाव आ चुका है। बर्फबारी के कारण सैलानी यहां आकर खूब आनंद ले रहे हैं और इस ठंडी में सैलानियों का उत्साह चरम पर है।
मौसम विभाग ने पहले ही पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी, और शनिवार को इस भविष्यवाणी के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान था, जो सही साबित हुआ।