uttarakhand weather
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के साथ होगा नए साल का आगाज, जानें मौसम का हाल
Weather : नए साल के जश्न के लिए देश के कोने-कोने से लोग उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। लोग बारिश और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहाड़ों का रूख कर रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग से बड़ी वेदर अपडेट सामने आई है। जिसमें आज और कल उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
Table of Contents
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के साथ होगा नए साल का आगाज
उत्तराखंड में नए साल का आगाज बारिश और बर्फबारी के साथ होने वाला है। आज प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के संभावना है। जहां पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं घना कोहरा छाए रहने का अंदेशा है।
जानें नए साल पर कैसा रहेगा Weather
नए साल के मौके पर उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़े रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक 31 दिसंबर और एक जनवरी को मौसम बदला रहेगा। हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बदला रहेगा।
आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में कही कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी 3200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रो में होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

बर्फबारी के साथ होगी नए साल की शुरूआत
बात करें नए साल के पहले दिन मौसम यानी एक जनवरी के तो राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जबकि रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी 3200 मीटर व उससे अधिक ऊंंचाई वाले क्षेत्रो में होने की संभावना है।
सूखी ठंड से लोगों को मिलेगा निजात
लंबे समय से प्रदेश में बारिश ना होने के कारण लोग सूखी ठंड से परेशान हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन अब प्रदेश में मौसम करवट लेने जा रहा है और बारिश – बर्फबारी की संभावना है। बारिश होने से लोगों को लंबे समय से सता रही सूखी ठंड से निजात मिलेगी।
देहरादून में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल (weather dehradun)
बात करें देहरादून के मौसम (weather dehradun) की तो आने वाले दो दिनों तक देहरादून मे में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। आज यानी 31 दिसंबर को देहरादून का मौसम ठंडा रहेगा। देहरादून में आज कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
जबकि नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को देहरादून के मौसम (dehradun weather) की बात करें तो जिले में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। एक जनवरी को देहरादून के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।