Uttarakhand
Weather Update : उत्तराखंड में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान, एडवाइजरी जारी
Weather Update : उत्तराखंड में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। यूं तो आमतौर पर पहाड़ी राज्य होने के कारण उत्तराखंड में सर्दियों में ठंड होती ही है। लेकिन इस बार कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान लगाया गया है। जिसके चलते प्रदेश में ठंड से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रैन बसेरों को ठीक किया जा रहा है तो वहीं आपदा प्रबंधन ने भी एतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैंँ।
Weather Update : उत्तराखंड में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड
उत्तराखंड में भारी शीत ऋतु के अनुमान के चलते आपदा प्रबंधन विभाग भी तैयारियों में जुट गया है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि ठंड से निपटने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दें कि इस बार मानसून ने उत्तराखंड में हाहाकार मचाया था। जिसके बाद अब ज्यादा ठंड और ज्यादा बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन सचिव ने सभी जिलों को तैयारियां पूरी रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही शीतकालीन यात्रा को लेकर सचिव ने जनपदों को दिशा निर्देश जारी किए हैं
जल्द से जल्द कोल्ड वेव एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को जल्द से जल्द कोल्ड वेव एक्शन प्लान तैयार कर उसे यूएसडीएमए के साथ साझा करने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलों को शीतलहर से निपटने के लिए धनराशि मुहैया कराई है। इसके साथ ही सीएम ने ये भी कहा है कि अगर किसी जनपद को और आवश्यकता है, तो उन्हें धनराशि तुरंत दी जाए।
अगले दो दिनों में बदल सकता है मौसमन का मिजाज
बात करें मौसम के अपडेट (Weather Update ) की तो आने वाले दो दिनों में उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक पांच दिसंबर के आस-पास नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। हालांकि ये पश्चिमी विक्षोभ बहुत मजबूत स्थिति में नहीं है। लेकिन इसके कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही इसके कारण हवा की दिशा भी बदलेगी और उत्तर पश्चिमी हवा चलने से तापमान में एक से दो डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है।