Delhi

क्या है सुभद्रा योजना और कैसे महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपये, यहां जानें

Published

on

Subhadra Yojana – राज्य सरकारें हों या फिर केंद्र सरकार, ये दोनों ही पहले से चल रही कई योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए उनमें बदलाव करते रहते हैं। ठीक ऐसे ही कई तरह की नई योजनाएं भी समय-समय पर लॉन्च की जाती हैं। इनमें लोगों की आर्थिक मदद करने से लेकर उन्हें अन्य तरीकों से मदद करने तक जैसी कई योजनाएं शामिल होती हैं। इसी क्रम में आज यानी 17 सितंबर 2024 को एक और योजना लॉन्च हुई है जिसका नाम ‘सुभद्रा योजना’ है। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि ये योजना क्या है और इसका लाभ किसे और क्या मिलेगा। तो चलिए बिना देरी के इस सुभद्रा योजना के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।

सुभद्रा योजना क्या है ?

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इस मौके पर उन्होंने एक योजना को लॉन्च की है। इस योजना का नाम सुभद्रा योजना है। इस योजना का लाभ ओडिशा की महिलाओं को मिलेगा जिन्हें इस योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद की जाएगी। इस योजना का लाभ लगभग एक करोड़ महिलाओं को दिया जाएगा।

क्या मिलेंगे लाभ ?

इस योजना के अतंर्गत जो महिलाएं पात्र होंगी उन्हें साल में दो बार 5-5 हजार रुपये किस्त मिलेगी यानी सालाना कुल 10 हजार रुपये

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस योजना को वर्ष 2024-25 से लेकर 2028-29 तक चलाया जाएगा।

ये भी है लाभ

Advertisement

जहां योजना के इन पांच सालों में लाभार्थियों को कुल 50 हजार रुपये मिलेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं को डेबिट कार्ड भी दिए जाएंगे। ऐसे में हर एक ग्राम पंचायत और शहरी निकाय में जो महिलाएं सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करेंगी उनमें से 100 महिलाओं को 500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

कौन पात्र और कौन अपात्र ?

सुभद्रा योजना के लिए वे महिलाएं पात्र हैं जिनकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है। साथ ही आवेदनकर्ता का ओडिशा राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है

वहीं, जो महिलाएं सरकारी कर्मचारी हैं या जो करदाता हैं या जो महिलाएं पहले से किसी ऐसी योजना की लाभार्थी हैं जहां वो किसी योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये का लाभ ले रही हैं, तो ऐसी महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

आवेदन कैसे कर पाएंगे ?

अगर आप सुभद्रा योजना के लिए पात्र हैं तो फिर आप आवेदन कर पाएंगी। इसके लिए आपको अंगनबाड़ी केंद्र से, ब्लॉक ऑफिस, मो-सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र से फॉर्म लेना होता है

फिर इस फॉर्म को भरकर और साथ में संबंधित दस्तावेज लगाकर फॉर्म जमा कर देना होता है जिसके बाद आपको लाभ मिलने लगेगा।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version