Dehradun

कब तैयार होगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे? संसद में नितिन गडकरी ने खोला राज!

Published

on

देहरादून: दिल्ली से देहरादून का सफर जल्द और भी आसान होने वाला है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य इस साल अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

फिलहाल इस एक्सप्रेस-वे के कई हिस्से पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं…और बाकी पर तेजी से काम चल रहा है। जैसे ही पूरा प्रोजेक्ट तैयार होगा…दिल्ली से देहरादून की दूरी कम हो जाएगी और सफर का समय भी घटेगा।

राज्यसभा में हुआ सवाल-जवाब
यह जानकारी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के सवाल के जवाब में दी गई। सांसद ने प्रोजेक्ट की लागत और निर्माण से जुड़ी जानकारी पूछी थी।

मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 11,868 करोड़ रुपये है। इसके लिए 17913 पेड़ काटे गए, लेकिन इनकी भरपाई के लिए 157 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया गया है। यह प्रोजेक्ट उत्तराखंड और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है…जिससे पर्यटन, कारोबार और स्थानीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version