Movie Review – कहां शुरू कहां खतम
कलाकार – ध्वनि भानुशाली , आशिम गुलाटी , सुप्रिया पिलगांवकर , राजेश शर्मा , अखिलेंद्र मिश्रा , विक्रम कोचर , राकेश बेदी और गौरव मनवानी आदि
लेखक – लक्ष्मण उतेकर और ऋषि विरमानी
निर्देशक – सौरभ दासगुप्ता
निर्माता – लक्ष्मण उतेकर और विनोद भानुशाली
जिगर चाहिए हिंदी सिनेमा में अपनी बेटी को हीरोइन बनाकर उतारने के लिए। शाहरुख खान ये काम फिल्म ‘किंग’ में करने जा रहे हैं अपनी बेटी सुहाना के लिए, उनसे पहले ऑडियो किंग गुलशन कुमार के राइट हैंड मैन रहे विनोद भानुशाली ने यही काम अपनी बेटी ध्वनि के लिए कर दिया है। ध्वनि की शोहरत संगीत जगत में ‘बिलियन बेबी’ के नाम से है और उनके गानों की लोकप्रियता का ही असर है कि वह अब हीरोइन बनने के लिए पहला कदम बढ़ा चुकी हैं। फिल्म बनाई लक्ष्मण उतेकर ने हैं। पैसा विनोद भानुशाली ने लगाया है। संगीत सारेगामा ने रिलीज किया है और फिल्म रिलीज की है ‘आरआरआर’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्में रिलीज करने वाली कंपनी पेन मरुधर एंटरटेनमेंट ने।