हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात ज्वालापुर क्षेत्र में एक जंगली हाथी रेलवे ट्रैक पर आ धमका, जिससे रेलवे प्रशासन और वन विभाग में हड़कंप मच गया।
हाथी के रेलवे ट्रैक पर आ जाने से एक बड़ा हादसा होने का खतरा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तुरंत रेलवे प्रशासन से संपर्क साधा और ट्रैक पर आवाजाही को सुरक्षित बनाने के लिए ट्रेन की गति धीमी कराई। हाथी को ट्रैक से हटाने के लिए वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की और अंततः उसे ट्रैक से नीचे खदेड़ने में सफलता पाई।
रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जंगली हाथियों को रेलवे ट्रैक पर आने से रोकने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। बीती रात जब हाथी रेलवे ट्रैक पर आ गया, तब हमने रेल प्रशासन से संपर्क करके तुरंत ट्रैक पर गति धीमा कराई। कड़ी मेहनत के बाद हम उसे सुरक्षित जंगल में खदेड़ने में सफल रहे।”
इस घटना के बाद रेल प्रशासन ने फिर से ट्रैक को सुचारू कर दिया और हाथी को पूरी तरह से जंगल में भेजने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य किया गया।
#WildElephants, #RailwayTrackIncident, #ForestDepartment, #Jwalapur, #TrainSafety