Crime

महिला IFS अफसर की ठगी, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 98 हजार रुपये उड़ाए गए !

Published

on

देहरादून: साइबर ठगों ने इस बार एक भारतीय वन सेवा (IFS) की महिला अधिकारी को निशाना बनाया और उनके क्रेडिट कार्ड से 98 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर डाली।

ठगों ने खुद को बैंक कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए अफसर को फोन किया और बेहद चतुराई से उनकी जानकारी लेकर बैंक ऐप की सेटिंग में बदलाव करवाया।

25 मार्च को अफसर को एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को ICICI बैंक का प्रतिनिधि बताया। उसने कहा कि क्रेडिट कार्ड पर एक महीने का सर्विस चार्ज लगा है, जिसे हटाने के लिए क्रेडिट लिमिट मैनेजमेंट जरूरी है।

हालाँकि अफसर को शक हुआ, लेकिन जब कॉलर ने कहा कि “बैंक कभी ओटीपी या पिन नहीं मांगता”, तो उन्हें विश्वास हो गया। इसी दौरान ठग ने उन्हें iMobile ऐप खोलकर कुछ सेटिंग्स बदलने को कहा, जिसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाई गई।

कुछ देर बाद अफसर को एक मैसेज आया कि उनके क्रेडिट कार्ड से 98 हजार रुपये खर्च हो गए हैं।

अफसर ने जब फिर उसी नंबर पर संपर्क किया तो ठग ने कहा, “यह ट्रांजेक्शन असली नहीं, सिर्फ लिमिट अपडेट हुई है।” इस पर अफसर ने बात को हल्के में लिया।

लेकिन कुछ ही समय बाद बैंक की ओर से पैसे जमा करने के लिए कॉल आने लगे, तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाने ने प्रारंभिक जांच के बाद कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ कैलाश चंद भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल पर बैंक संबंधी जानकारी या ऐप सेटिंग से जुड़ा कोई भी बदलाव न करें। ठग अब और भी पेशेवर तरीके से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

#CyberFraud #IFSOfficerScam #CreditCardFraud #CustomerCareImpersonation #OnlineTransactionScam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version