Nainital

महिला के हत्यारे गुलदार को वन विभाग ने किया गिरफ्तार, भेजा रेस्क्यू सेंटर….

Published

on

नैनीताल : नैनीताल जिले के सिलौटी नौकुचियाताल क्षेत्र में आज एक तेंदुआ पिंजरे में फंस गया, जिसे वन विभाग ने रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। यह घटना पिछले कुछ दिनों से इलाके में जंगली जानवरों द्वारा हो रही परेशानियों के बीच हुई है।

कुछ दिन पहले इस क्षेत्र में एक 55 वर्षीय महिला की जंगली जानवर के हमले में मौत हो गई थी। महिला बीते सप्ताह अपने घर के पास चारा लेने के लिए भीमताल और नौकुचियाताल के समीप जंगल में गई थी, जहां तेंदुए ने उस पर हमला कर उसे मार डाला। इस घटना के बाद से वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने जंगल में तेंदुए की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया था।

वन विभाग की 30 सदस्यीय टीम ने जंगल में रात भर तेंदुए की तलाश की। इसके अलावा, घटनास्थल से खून और बाल के सैंपल भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजे गए हैं। जंगल में तेंदुए की गतिविधियों की निगरानी के लिए 20 कैमरा ट्रैप भी लगाए गए थे।

आज पिंजरे में तेंदुआ कैद हो गया, जिसे तत्काल वन विभाग द्वारा रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। वहां तेंदुए के सैंपल लेकर उसकी जांच की जाएगी, ताकि उसके स्वास्थ्य और उसकी आक्रामकता का पता चल सके।

वन विभाग द्वारा यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है, ताकि क्षेत्र में और किसी तरह का नुकसान न हो। वहीं, स्थानीय लोग भी तेंदुए के हमले से दहशत में हैं और वन विभाग से इलाके की सुरक्षा बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं।

 

 

Advertisement

 

#Nainital #Silohti #Naukuchiatal #LeopardRescue #Wildlife #ForestDepartment #LeopardAttack #WildlifeConservation #RescueOperation #LeopardInTrap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version