Chamoli
बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत मार्च से फिर शुरू होंगे कार्य , जिलाधिकारी ने दिए निर्देश…..
चमोली : चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के कारण मास्टर प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों को फिलहाल रोक दिया गया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि मार्च से इन कार्यों को फिर से शुरू किया जाएगा। सोमवार को चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यों की प्रगति को लेकर एक समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) के अधिकारियों ने बताया कि बदरीनाथ धाम में बर्फ कम होने के बाद मार्च के पहले सप्ताह से ही मास्टर प्लान के कार्यों को तेज़ी से शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बर्फ पिघलने के बाद युद्धस्तर पर काम शुरू किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले अधिकांश कार्य पूरे हो जाएं।
साथ ही, जिलाधिकारी ने पीआईयू और जल संस्थान को निर्देश दिया कि यात्रा सीजन से पहले क्षतिग्रस्त सीवर और पेयजल लाइनों की मरम्मत के लिए आकलन तैयार किया जाए और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था भी पहले से कर ली जाए।
इसके अलावा, जिलाधिकारी तिवारी ने एसडीएम को बदरीनाथ धाम में भूमि हस्तांतरण से संबंधित प्रकरणों को त्वरित निस्तारण करने के भी निर्देश दिए, ताकि विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए।