Udham Singh Nagar

रुद्रपुर में ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ पर कार्यशाला का आयोजन, साइबर सुरक्षा पर जोर….

Published

on

रूद्रपुर: भारत सरकार के इलैक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशों के तहत मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में “सुरक्षित इंटरनेट दिवस” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला एन.आई.सी. (नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर) के एक्सपर्ट्स द्वारा आयोजित की गई।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सुरक्षित, नैतिक और जिम्मेदार इंटरनेट उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर सुरक्षा खतरों के बारे में लोगों को जागरूक करना और इन खतरों से बचाव के उपायों पर फोकस करना इस कार्यशाला का प्रमुख लक्ष्य है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा, “इंटरनेट आजकल एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है जो न केवल जानकारी प्राप्त करने का साधन है, बल्कि यह दुनिया को जोड़ने का एक जरिया भी है। हालांकि, हमें इसके साथ होने वाले साइबर अपराधों के खतरों से भी अवगत रहना चाहिए, और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिए सावधान रहना चाहिए।”

इस वर्ष के सुरक्षित इंटरनेट दिवस का थीम “टूगेदर फोर अ बेटर इंटरनेट” (साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए) है, जो एक सुरक्षित और समावेशी इंटरनेट समुदाय बनाने पर जोर देता है। उन्होंने युवाओं और छात्रों से अपील की कि वे साइबर सुरक्षा के बारे में सचेत रहें और इंटरनेट का उपयोग जिम्मेदारी से करें।

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य और उनकी टीम ने कार्यशाला में उपस्थित जनपद के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग की जानकारी दी। उन्होंने साइबर अपराधों जैसे फिशिंग, विशिंग, स्मिशिंग, स्पैम मेल और फोन कॉल्स के बारे में बताया और इनके बचाव के उपायों पर चर्चा की।

उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और संवेदनशील लेन-देन के लिए सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें। कार्यशाला में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जातवेद पांडेय और अन्य एक्सपर्ट्स भी उपस्थित थे।

#Cybersecurity, #SafeInternetUse, #Workshop, #Awareness, #CyberThreats

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version