Dehradun
सीएम धामी से युवा कलाकारो ने की भेट, प्रभु श्री राम का सुनाया भजन।
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड के युवाकलाकार लोकगायक हरू जोशी, नीरज चुफाल के साथ कॉमेडियन सौरभ सिंह एवं सिनेमा जगत से विट्टू मंमगांई, अशुतोष कुमार, देवेन्द्र सिंह खोलिया तथा गौरव राणा ने भेंट की। इस अवसर पर युवा कलाकारों ने प्रभु राम का मनमोहक भजन भी सुनाया।
मुख्यमंत्री ने युवा हुनर को आगे बढाने की प्रेरणा देते हुये कहा कि हमारे प्रदेश में कला और हुनर की भरमार है और हम कला और हुनर की कदर करते है, और हुनरमंद युवाओं को आगे बढाने में तत्पर रहते है। उन्होंने युवा कलाकार और लोकगायकों से आशा व्यक्त की कि उत्तराखण्ड के युवाकलाकार आने वाली पीढ़ी के लिये प्रेरणा का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे लोक कलाकार हमारी संस्कृति को संपूर्ण विश्व में प्रचारित करने का कार्य करते हैं और यहाँ की भाषा, लोक कला, धार्मिक एवं आध्यात्मिक पर्यटन के माध्यम से प्रदेश की छवि को निखारने का भी कार्य करते हैं।हमें ऐसे होनहार कलाकारों पर गर्व है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी सहित उत्तराखण्ड सिनेमा जगत से संबंधित लोग उपस्थित रहे।
Kppkddstuth
January 8, 2024 at 1:32 am
<a href="[Link deleted]pharmacy depo provera