Tehri Garhwal

टिहरी बांध की झील में डूबा युवक, चार घंटे बाद भी नहीं मिली सफलता…

Published

on

टिहरी: मंगलवार को टिहरी बांध की झील में एक युवक डूब गया। यह घटना तब हुई जब 20 वर्षीय हिमांशु चौहान अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए झील में उतरा। जानकारी के अनुसार, हिमांशु जड़गी गांव का निवासी है और 12वीं कक्षा का छात्र है।

प्रताप सिंह चौहान का बेटा हिमांशु अपने दोस्तों के साथ पूर्वाह्न 11:30 बजे घर से निकला था। अपराह्न 1 बजे के आसपास नहाते वक्त वह झील में डूब गया। उसके दोस्तों द्वारा सूचना मिलने के बाद गांव के लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे।

थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि घटना के चार घंटे बाद भी हिमांशु की तलाश जारी है। एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) और स्थानीय पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

 

 

 

#Drowning, #RescueOperation, #TehriDam, #Youth,  #SearchEfforts 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version