देहरादून – आपदा प्रबंधन नियंत्रण के मद्देनजर सचिवालय के आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के सभागार में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, इसमें मीडिया के लोगो को कार्यशाला में आमंत्रित किया गया। यह कार्यशाला आपदा प्रबंध सचिव डॉ आनंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई, इस दौरान आपदा विभाग के अधिकारी और स्पेशलिस्ट भी मौजूद रहे।
बता दें कि आपदा प्रबंधन ने “उत्तराखंड भूकंप अलर्ट” के नाम से एक एप्लीकेशन तैयार की है, जिसमे आपदा के समय खुद किस तरह से स्थिति को काबू में किया जा सके इसके लिए उपाय भी बताएं गए साथ ही बचाव के लिए क्या करें सभी जानकारी भी मौजूद है। इस दौरान मीडिया से जुड़े लोगों के साथ सुझावों का आदान-प्रदान भी हुआ।
गौरतलब है कि राज्य में मानसून सत्र शुरू हो चुका है जिसके मद्देनजर राज्य की पहाड़ी इलाकों में दैवीय आपदा का खतरा बना रहता है। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान आपदा सचिव आनंद श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मीडिया सूचना का बेहतर प्लेटफार्म है जिससे लोगों को जागरूक करने में मदद मिल पाती है।