पौड़ी – जनपद पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील में राजस्व उपनिरीक्षक व कानूनगो द्वारा मिलीभगत कर एक मृत महिला की जमीन बेटी के नाम करने के बजाय उसके जेठ के बेटे के नाम चढ़ाने का मामला प्रकाश में आया है।
जिस पर डीएम ने दोनों कार्मिकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच एसडीएम कोटद्वार को सौंपी है।जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने मामले का संज्ञान लेते हुए राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद चमोली व कानूनगो सुरेंद्र सिंह रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिलाधिकारी ने निलंबित राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद चमोली को तहसील थलीसैंण और आरके सुरेंद्र सिंह रावत को तहसील लैंसडौन संबंद्ध किया गया है। डीएम ने मामले की पूरी जांच एसडीएम कोटद्वार को सौंप 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।