Breakingnews
नशा मुक्ति केंद्र संचालक के खिलाफ हत्या की सौंपी तहरीर पुलिस से न्याय की मांग।
उधम सिंह नगर – सितारगंज के न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में खटीमा चकरपुर निवासी सूरज कापड़ी की संदिग्ध मौत मामले में मृतक सूरज काफी के पिता ने सितारगंज कोतवाली पहुंचकर नशा मुक्ति केंद्र संचालक के खिलाफ हत्या की सौंपी तहरीर पुलिस से न्याय की मांग की है।
खटीमा के चकरपुर निवासी 28 वर्षीय सूरज कापड़ी की जहां 21 मई को नशा मुक्ति केंद्र में संधिग्ध मौत हो गई थी।वही सूरज के शव पर मारपीट के गम्भीर निशानों को देख कर सूरज के परिजनों ने उस वक्त सूरज की नशा मुक्तिं केंद्र में हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। अब इस मामले में सूरज के पिता ने सितारगंज कोतवाली पहुँच कर नशा मुक्ति केंद्र संचालक के खिलाफ उनके पुत्र की हत्या की पुलिस को तहरीर सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
मीडिया से रूबरू होते हुए सूरज के पिता ने कहा कि 15 मई को उन्होंने अपने बेटे को सितारगंज के न्यू लाइफ नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था लेकिन 21 मई को उन्हें नशा मुक्ति केंद्र से फोन आया कि उनके पुत्र की तबियत खराब है सितारगंज में सही हॉस्पिटल ना होने के चलते वह उसे पीलीभीत हॉस्पिटल लेकर आये है। वह जब अपनी पत्नी को लेकर तुंरत चकरपुर से पीलीभीत को निकले तो उनके पास फिर नशा मुक्ति केंद्र संचालक का फोन आया कि उनके पुत्र की मृत्यु हो चुकी है। जब उनके घर सूरज का शव पहुँचा तो उसके शरीर मे गम्भीर चोट के निशान थे साथ ही उसका हाथ व पैर टूटा हुआ था। उनके बेटे की डेड बॉडी को देखकर साफ लग रहा था कि उसकी मारपीट कर बेहरहमी से हत्या की गई है। आज उन्होंने सितारगंज कोतवाली पहुँच पुलिस को नशा मुक्ति केंद्र संचालक के खिलाफ तहरीर सौंपी है।
पुलिस ने उन्हें आश्वाशन दिया है कि पीएम रिपोर्ट में डेथ का कारण स्पष्ट नही आया है, बिसरा रिपोर्ट आने का इंतजार करते है। पुलिस ने भी माना है कि सूरज के साथ गम्भीर तरीके से मारपीट की गई है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करेगी ऐसा पुलिस ने उन्हें आश्वाशन दिया है। पुलिस का यह भी कहना है कि नशा मुक्ति केंद्र न्यू लाइफ संचालक इस घटना के बाद से ही सेंटर में ताला लगाकर गायब है।
अब वह चाहते है कि उनके इकलौते बेटे व चार बहनों के इकलौते भाई को जिन दरिंदो ने बेहरहमी से मारा है। उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करें।
sklep internetowy
March 22, 2024 at 5:47 am
Wow, amazing weblog layout! How lengthy have you
been blogging for? you made running a blog look easy.
The entire look of your website is great, let alone the content!
You can see similar here <a href="[Link deleted]internetowy