Uttar Pradesh

सीएम योगी ने कहा- आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की संकल्पना को साकार करेगा बजट…..

Published

on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार का वर्ष 2021-22 का बजट 24 करोड़ लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करने वाला लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुखी और सर्वसमावेशी बजट है। यह आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की संकल्पना को साकार करेगा। ईज ऑफ लिविंग को आसान करने के लिए बजट से हर घर को नल, हर घर को बिजली, हर गांव को सड़क, हर खेती को पानी और हर हाथ को काम और हर गांव को डिजिटल बनाने का संकल्प पूरा होगा।

मुख्यमंत्री सोमवार को वित्त मंत्री द्वारा वर्ष 2021-22 का बजट पेश किए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि यह बजट सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की उत्कृष्ट लोकतांत्रिक भावनाओं से परिपूर्ण है। कोविड काल के बीच यह बजट प्रदेश में नई आशा, नई ऊर्जा और विकास की नई संभावनाओं को उड़ान देने का माध्यम बनेगा। उन्होंने देश के किसी राज्य में पहले पेपरलेस बजट पेश कर इतिहास रचने के लिए वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि हर गांव में ग्राम सचिवालय, कॉमन सर्विस सेंटर, बीसी सखी के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने, सामुदायिक शौचालयों में महिलाओं को रोजगार के प्रयास से महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन को नया आयाम मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version