Breakingnews

अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सभासद ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा।

Published

on

देहरादून/मसूरी – मसूरी में नगर पालिका सभासद गीता कुमाई ने नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर किए जा रहे भेदभाव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होने कहा कि पालिका प्रशासन जिला प्रशासन को अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर गुमराह कर रहा है जबकि जिला प्रशासन अपना कार्य काफी बेहतर तरीके से कर रहा है जिसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे है।

गीता कुमाई ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के नाम पर निम्न और गरीब लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। जबकि बड़े होटलों और प्रतिष्ठानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित ही नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर उन्होने नगरपालिका के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है परंतु कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में बड़े स्तर पर अतिक्रमणको हटाया गया था परंतु कई जगह पर दोबारा अतिक्रमण होने के साथ पालिका के कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा अतिक्रमण करवाया गया है। ऐसे में जब एक बार फिर अतिक्रमण पर कार्यवाही हो रही है तब मौखिक रूप् से अतिक्रमण करवाने वाले जनप्रतिनिधि गायब है।

उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा पूर्व में अतिक्रमण अभियान के दौरान ध्वस्त की गई दुकानों के लोगो को कहा गया था कि वह उनको दुकाने बनाकर देगे, परन्तु जीरो प्वाइट और किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास तो दुकाने बनाई गई थी उसको एक बडे भ्रष्टाचार को अंजाम देकर अपने खास लोगो को दे दी गई है। वह वर्तमान में चल रही अतिक्रमण अभियान के तहत ध्वस्त की जा रही दुकानों के लोगो को भी एक बार वही झूठा आष्वासन पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के द्वारा दिया जा रहा है कि जिन लोगों की दुकानें हटाई जा रही हैं उनको पालिका दुकान बना कर देगी पर कहां देगी यह किसी को नहीं मालूम है। उन्होने मसूरी की जनता से आग्रह किया कि झूठे आश्वासन में ना आये पालिकाध्यक्ष मात्र वोटो की राजनीति कर रहे है।

उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा कई लोगों की रसीद काटकर पैसा वसूला गया है परंतु उनको भी अतिक्रमण बताकर हटाया गया है जिस पर पालिका द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसको लेकर वह पीडित लोगो के साथ कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगी।
स्थानीय निवासी ललित मोहन काला ने बताया कि पूर्व में एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल द्वारा अतिक्रमण को हटाने का लेकर बड़ी कार्रवाई की गई थी। जिसको लेकर मसूरी जीरो पॉइंट और किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास भी अतिक्रमण को हटाया गया था और कई दुकानें ध्वस्त की गई थी, परंतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए गए स्थान पर ही 14 दुकानों का निर्माण किया गया है। वही उसका आवंटन भी कर दिया गया है जो नियम विरुद्ध है। इसको लेकर सभासद गीता कुमाई ने कहा कि पालिका में भ्रष्टाचार साफ तौर पर देखा जा रहा है कोई भी कार्य पारदर्शिता से नहीं कराया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता वोटों की राजनीति कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्त को मौखिक आश्वासन देने से बचना चाहिए क्योंकि उससे लोगों का ही नुकसान हो रहा है जिसका जवाब उनको आने वाले समय में जनता देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version