Breakingnews
अवैध खनन के डंपर चलने से खाद्य गोदाम की सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढ़े
देहरादून/डोईवाला – डोईवाला विकासखंड की जीवनवाला ग्राम पंचायत में बने खाद्य गोदाम की सड़क पर रात दिन अवैध खनन के डंपर चलने से बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए है। जिससे की खाद्य गोदाम में आने वाला खाद्य वाहनों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
बड़े-बड़े गड्ढ़े होने की वजह से आए दिन खाद्य गोदाम में आने वाले वाहन खराब हो रहे है, जिससे उनको काफी नुकसान भी हो रहा है। आए दिन दो पहिया वाहन इन गड्ढों में गिरने से लोग चोटिल भी हो रहा है।
वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर रात दिन अवैध खनन के बड़े-बड़े डंपर व ट्रैक्टर चलते हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। साथ ही खाद्य गोदाम मे राशन ले जाने वाले वाहनों को भी इन गड्ढों मे बड़ी परेशानियों से निकलना पड़ता है। कई वाहन इन गड्ढों में फंसने के कारण खराब हो जाते हैं।
कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया पर खनन व्यवसायियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा। खनन व्यवसायियों के आगे शासन प्रशासन पस्त नजर आ रहा है।