Haridwar

Haridwar News : हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक, लगातार आबादी क्षेत्र में घुसकर कर रहे हैं नुकसान

Published

on

Haridwar News : हरिद्वार में जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले जहां जंगली हाथी खेतों के आस-पास वाले इलाकों में नजर आ रहे थे। तो वहीं अब बीते कुछ समय से आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली हाथी उत्पात मचा रहे हैं।

Haridwar News : रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक

हरिद्वार के आबादी क्षेत्र में जंगली हाथी लगातार घुसते नजर आ रहे हैं। आए दिन हरिद्वार में जंगली हाथियों के उत्पात की खबरें (Haridwar News) सामने आ रही हैं। शनिवार को मिसरपुर में भी दो जंगली हाथी रिहायशी कॉलोनी में चहल कदमी करते हुए नजर आए। घरों के बाहर विशालकाय हाथी को गुजरते देख लोगों में अपरा तफरी मच गई।

लगातार आबादी क्षेत्र में घुसकर कर रहे हैं नुकसान

शनिवार को भी हाथियों के रिहायशी इलाकों में आने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत मच गई। इस से पहले भी जंगली हाथी कॉलोनी में पहुंचे थे और एक घर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया था। जंगली हाथियों के आबादी क्षेत्र में आने के कारण लोगों में डक का माहौल है।

एलीफेंट प्रूफ ट्रंच बनाने की तैयारी में वन विभाग

वन विभाग लगातार मिल रही शिकायतों और आगामी कुंभ मेले से पहले इन इलाकों में जंगली हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए एक एलीफेंट प्रूफ ट्रंच यानी हाथी को रोकने के लिए खाई बनाने जा रहा है। डीएफओ का कहना है कि योजना का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।

प्रभावित इलाकों में 8 किलोमीटर की बनाई जाएगी खाई

योजना के मुताबिक ज्यादा प्रभावित इलाकों में करीब 8 किलोमीटर की खाई बनाई जाएगी। इसके साथ ही सोलर फेंसिंग भी की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी लगातार पहुंचकर किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों में भी वन विभाग के खिलाफ नाराजगी बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version