उधम सिंह नगर/जसपुर – जसपुर के स्वागत मंडप में पहली बार समर मेले लगाया गया है। जिसका कल देर शाम स्वामी नरेंद्रा नंद सरस्वती ने उद्घाटन किया।
जिसके बाद मेले में लोगों का जमावड़ा लग गया। मेले में तरह तरह के झूले लोगो के आकर्षण का केंद्र बने रहे।
वही मेला प्रबंधक संजीव सिंह ने बताया कि जसपुर में पहली बार समर मेले का आयोजन किया गया है।
जो 10 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक जारी रहेगा। वहीँ उन्होंने जसपुर वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेले पहुँचे ओर मेले का आनंद ले।