नैनीताल/कालाढूंगी – कालाढूंगी थाना अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ एक शिक्षक की हैवानियत सामने आई है जिसमें आरोपी शिक्षक गोविंद सिंह 40 वर्षीय शिक्षक द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ घर में ट्यूशन पढ़ाने के साथ 2 साल से नाबालिक लड़की शोषण करते हुए परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी।
थाना अध्यक्ष कालाढूंगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
वही कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को भेज दिया गया है।