Breakingnews
त्रिजुगीनारायण मोटर मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत।
रुद्रप्रयाग – रुद्रप्रयाग त्रिजुगीनारायण मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें चालक की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनप्रयाग थाना से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और वाहन तक पहुंच बनाई गई।
बताया गया कि ट्रक संख्या यूके 12 सीजी 0565 त्रिजुगीनारायण से सोनमार्ग की तरफ आ रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर पहाड़ी मार्ग से नीचे वाले मार्ग पर जा गिरा, जिससे वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ द्वारा शव को बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है। मृतक की पहचान मिथिलेश ग्राम कमेला त्रिजुगीनारायण जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।