Delhi

नए साल से WhatsApp, UPI और Prime Video में आएंगे बड़े बदलाव , जानिए क्या होंगे नए नियम…..

Published

on

दिल्ली : नया साल कुछ ही घंटों में दस्तक देने वाला है, और जैसे ही तारीख बदलेगी, कैलेंडर पर साल भी बदल जाएगा। लेकिन इसके साथ ही कुछ अहम नियम भी बदलने जा रहे हैं, जो खासकर WhatsApp, UPI और Prime Video जैसी सर्विसेज से जुड़े हैं। इन बदलावों का असर यूजर्स के डिजिटल जीवन पर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि 1 जनवरी 2025 से कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे हैं और इनका आप पर क्या असर होगा।

WhatsApp का सपोर्ट बंद होगा इन पुराने फोन्स पर

2025 की शुरुआत से WhatsApp कुछ पुराने एंड्रॉयड फोन्स पर काम करना बंद कर देगा। मेटा के मालिकाना हक वाली इस ऐप ने 1 जनवरी 2025 से कई पुराने स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। इनमें Samsung Galaxy S3, Galaxy Note 2, HTC One X, Sony Xperia Z, LG Optimus G और Motorola Moto G जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। यानी, अगर आप इन फोन्स का उपयोग कर रहे हैं तो आपको WhatsApp का उपयोग करने के लिए नए स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी।

Prime Video में एक और TV पर स्ट्रीमिंग की लिमिट होगी

Prime Video यूजर्स के लिए जनवरी 2025 से एक नया नियम लागू होने जा रहा है। इसके तहत, यूजर्स को अब केवल अधिकतम 5 डिवाइसेस पर Prime Video कंटेंट स्ट्रीम करने की अनुमति होगी, जिसमें 2 TV तक शामिल हो सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप एक से अधिक टीवी पर Prime Video स्ट्रीम करना चाहते हैं, तो आपको एक और प्राइम अकाउंट की जरूरत पड़ेगी, जो आपके खर्च को बढ़ा सकता है।

UPI123 की ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाई जाएगी

1 जनवरी 2025 से UPI123 की ट्रांजेक्शन लिमिट को दोगुना किया जाएगा। UPI123 एक ऐसी सर्विस है, जो फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा देती है। फिलहाल, इसकी ट्रांजेक्शन लिमिट 5,000 रुपये है, लेकिन अब यह लिमिट बढ़कर 10,000 रुपये हो जाएगी। इसका मतलब है कि अब फीचर फोन यूजर्स एक बार में ज्यादा पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।

 

 

 

 

#WhatsApp #PrimeVideo #UPI123 #NewYearChanges #DigitalTransactions #TechNews #NewYear2024 #WhatsAppSupport #PrimeVideoUpdate #UPITransactionLimit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version