Breakingnews

नेपाल के लासको गदेरे में बादल फटने के कारण धारचूला क्षेत्र 50 मकान ढूबे।

Published

on

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में लगातार हो रही भारी वर्षा तथा नेपाल के लासको गदेरे में बादल फटने के कारण धारचूला क्षेत्र में तल्ला खोतिला गाँव में लगभग 50 मकान ढूब गए हैं।

पूर्व से भूस्खलित क्षेत्र एलधारा से पानी/मलवा नीचे नगर धारचूला में आने से मल्ली बाजार सड़क में पानी भर गया है। मलबे से सड़क पर खड़े कुछ वाहन मलबे में दबे हैं।

स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर यूनिट की टीमों द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जा रहा है तथा उनके खाने-पीने/ रहने की उचित व्यवस्था की जा रही है। घटना में एक महिला पशुपति देवी निवासी खोतिला के मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।

नदी का जलस्तर काफी बड़ा हुआ है जिससे खतरे की सम्भावना बनी हुई है। काली नदी का जलस्तर खतरे के ऊपर बहने से भारत-नेपाल झूलापुल के निकट गौशाला के क्षतिग्रस्त होने तथा कुछ जानवरों के बहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version