Breakingnews
पहाड़ी से पत्थर गिरने से महिला घायल, पांच किमी चलकर स्ट्रेचर से मुख्य सड़क तक पहुंचाया।
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले के पुंगराऊ घाटी सेलावन में भारी बारिश के दौरान चम्पा देवी पत्नी होशियार ग्राम सेलावन सिंह घास काटने गई थी के ऊपर से पत्थर आने से बीस मीटर खाई में जा गिर गई और गम्भीर रूप से घायल हो गई।
इस्टेचर से उसको हिपा से पांच किलोमीटर नैनिपाटल लाया गया।
सड़क नही होने के कारण घायल सड़क तक पहुंचाने में दो घंटे लगे।
यहाँ के लोग सड़क के लिए वर्षों से तरस रहे है।