Haridwar
SIT पूछताछ के बाद उर्मिला सनावर का बड़ा बयान, सुरेश राठौर और दुष्यंत गौतम को बताया लंगोटिया यार
Haridwar News : अभिनेत्री उर्मिला सनावर का देहरादून और हरिद्वार में एसआईटी पूछताछ के बाद बड़ा बयान सामनने आया है। जिसमें उन्होंने पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर और बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम को लंगोटिया यार बताया।
Table of Contents
SIT पूछताछ के बाद उर्मिला सनावर का बड़ा बयान
हरिद्वार में एसआईटी ने उर्मिला सनावर से करीब छह घंटे तक गहन पूछताछ की। लंबी पूछताछ के बाद Urmila Sanawar ने मीडिया के सामने आकर कहा कि एसआईटी ने उनसे जो भी सवाल किए। उनके सभी जवाब उन्होंने पूरी स्पष्टता के साथ दिए हैं और उनके पास मौजूद हर जानकारी जांच टीम के साथ साझा की गई है। ऑडियो रिकॉर्डिंग मामले को लेकर उर्मिला ने बताया कि संबंधित ऑडियो और उससे जुड़ी पूरी जानकारी भी एसआईटी को सौंप दी गई है।

सुरेश राठौर और दुष्यंत गौतम को बताया लंगोटिया यार
अन्य सबूतों के सवाल पर उर्मिला ने कहा कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर और भाजपा नेता दुष्यंत गौतम एक-दूसरे के बेहद करीबी दोस्त हैं और कई जानकारियां उन्हीं के पास होंगी। अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर उर्मिला ने कहा कि वो खुद अंकिता के परिवार से मिलने जाएंगी। इस लड़ाई में वह पूरे देश के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हैं।
दर्शन भारती के बयान की मुझे नहीं है जानकारी – उर्मिला सनावर
स्वामी दर्शन भारती को लेकर Urmila Sanawar ने स्पष्ट किया कि वो देहरादून तक उनके साथ जरूर आई थीं। लेकिन स्वामी ने जांच में क्या बयान दिया है, इसकी उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है। पुलिस और एसआईटी की जांच फिलहाल जारी है।