पौड़ी – बीते कुछ दिनों पूर्व तहसील परिसर पौड़ी में एसडीएम के साथ तीखी नोकझोंक को लेकर हुए प्रकरण में अब न्याय पंचायत बिचली ढांडरी के नौ गांवों के प्रधानों ने जिलाधिकारी से मिलकर रोष जताया है।
ग्राम प्रधानों का कहना है कि अग्निवीर भर्ती को लेकर तहसील के कार्मिकों तथा एसडीएम द्वारा अवकाश के दिन एवं कार्यालय समयावधि के बाद भी कार्य किया गया।
ग्राम प्रधान मधु खुगशाल ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा तहसील परिसर में जाकर बेवजह विवाद खड़ा किया गया। ग्राम प्रधानों ने तहसील कर्मियों तथा एसडीएम का समर्थन करते हुए पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस पूरे मामले में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय जोगदंडे ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।