Breakingnews
बारिश के जलभराव के सामने जसपुर नगरपालिका के इंतजाम फिर फेल, व्यापारियों में भारी ग़ुस्सा।
जसपुर- आज चंद घंटो की बरसात ने जसपुर नगर पालिका प्रशासन के कार्यो की पोल खोल दी जसपुर में बरसात से शहर में कई जगह जलभराव की समस्या हो गई है
जिसकी वजह से एक बार फिर नगर पालिका की व्यवस्था कटघरे में है क्यों कि शहर में पानी की निकासी ना होने की वजह से लोगो के सामने काफी परेशानी हो रही है तो वही दुकानदार भी काफी परेशान है नगर में कई जगह ऐसी है जहा बारिश के पानी से क्षेत्र में जल भराव् हो गया है और निकासी ना होने की वजह से लोग काफी परेशान है।
लोगो की माने तो कई बार इसकी शिकायत नगरपालिका से की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई वही दुकानदारों की माने तो कई बार बरसात में ऐसी नोबत आ जाती है कि दुकानों में ओर मकानों में पानी भर जाता है।
जलभराव के कारण लोग बाजार भी नही आ रहे है इस मौसम में जहा छाते ओर रेनकोट खूब बिकते थे लेकिन जलभारव होने से सब दुकानदार खाली बैठे है लोगों ने नगर पालिका से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो ताकि लोगो को राहत मिल सके।