देहरादून/डोईवाला – 5 सितंबर को होने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय इंटर कॉलेज दूधली में बीएसएफ के अधिकारियों ने स्कूली छात्र छात्राओं को सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के गुर सिखाए।
वही बीएसएफ द्वारा की जा रही देश की सेवा में अपने अदम्य साहस योगदान और बलिदान का परिचय दिया जाता रहा है।
वीडियोग्राफी के द्वारा छात्र छात्राओं को बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल के साहस और काम को दिखाया गया।
वही स्कूली छात्रों को सैना मे भर्ती होने के लिए किस तरह से तैयारी करनी चाहिए क्या मापदंड होने चाहिए यह सब जानकारी बीएसएफ के कमांडेंट महेश नेगी ने दी। स्कूली छात्र भी बीएसएफ के जवानों को आपने बीच देख कफी उत्साहित नजर आए।