Breakingnews
भूस्खलन क्षेत्र में जेसीबी न होने से ग्रामीण खुद सड़क से मलबा हटा आवाजाही करने को मजबूर।
चमोली – चमोली के देवाल -खेता मोटर मार्ग पर स्थानीय जनता के लिए आवाजाही करना किसी चुनौती से कम नही है।
तस्वीरों में दिख रहे ये ग्रामीण सिस्टम को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं। वही ग्रामीण अपने संसाधनों से सड़क का मलबा हटाकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। ये सड़क पीएमजीएसवाई विभाग की है।
जबकि जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आदेश दिया है कि भूस्खलन वाले स्थानों पर जेसीबी मशीन तैनात रखें जिससे की आवाजाही करने वाले राहगीरों को कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े ।
देवाल – सियालकोट मोटर मार्ग पलबरा पर सड़क बार-बार बाधित हो जाती है। लेकिन विभाग के द्वारा वहां पर कोई भी जेसीबी मशीन तैनात नहीं की गई है। जिसमें क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।