Breakingnews
मासूम बना गुलदार का शिकार, माँ के सामने ही उठा ले गया बच्चा।
पौड़ी– जनपद पौड़ी के पैठानी के बड़ेथ गांव में मां के सामने ही 5 वर्ष के बच्चे को उठाकर गुलदार ने अपना निवाला बना दिया है जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। डीएफओ पौड़ी मुकेश कुमार ने बताया कि बड़ेथ गांव में शाम के वक़्त अपनी मां के साथ गौशाला की तरफ जा रहे 5 वर्षीय आर्यन को गुलदार ले गया।
वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही पूरी रात गस्त की गई लेकिन अंधेरा और भारी बारिश के चलते कुछ हासिल नहीं हो पाया वही सुबह होते ही जब टीम द्वारा गस्त की गई तो जंगल में बच्चे का मृत शरीर पाया गया। विभाग की ओर से गुलदार की दहशत से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जा रही है।